अपने फ़ोन से चिपके रहने की आदत में आये दिन हम चाहते हैं कि कोई भी वायरल वीडियो छूट न जाए लेकिन काश ये वीडियो कभी सामने आती ही नहीं.


तेज़ी से वायरल हो रही इस दर्दनाक वीडियो में कुछ लोग एक भालू को पत्थर मार कर भगा रहे हैं. चट्टान पर चढ़ा ये भालू अपनी जान बचाने के चककर में संतुलन खो बैठता है और नीचे पानी में जा गिरता है. इसके बाद क्या हुआ, वो ज़िंदा बचा या नहीं, फ़िलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. 

Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले कश्मीर पर्यटन के पूर्व निदेशक, मेहमूद शाह द्वारा ट्वीट किये गए इस वीडियो में द्रास गांव के लोग भालू पर पत्थर-बाज़ी कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया

इस मासूम बेज़ुबान जानवर के साथ ऐसा सुलूक देख कर ट्विटर पर लोगों का ग़ुस्सा फूटा  

Indian Express के सूत्र बताते हैं कि कारगिल के डेप्युटी कमिश्नर, बसीरूल हक़ चौधरी ने इस मामले की जांच और भालू को ढूंढने के लिए वाइल्डलाइफ़ टीम को आदेश दे दिए हैं. 

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के पीछे ज़िम्मेदार लोग पकड़े जाएंगे या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन किसी भी जानवर के साथ ऐसा बर्ताव फिर कभी नहीं होना चाहिए.