25 जनवरी को केंद्र सरकार ने 2021 के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान माने जाने वाले ‘पद्म पुरस्कारों’ की घोषणा की. इस दौरान पुरस्कारों की सूची में सबसे बड़ा नाम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का है, जिन्हें ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार इस साल 7 हस्तियों को ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार, 10 हस्तियों को ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार, जबकि 102 लोगों को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस साल पद्म पुरस्कार विजेताओं में 29 महिलाएं हैं. इनमें 10 लोग विदेशी, प्रवासी भारतीय, पीआईओ और ओसीआई तथा एक व्यक्ति ट्रांसजेंडर श्रेणी से हैं. इस दौरान 16 हस्तियों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए हैं.
पद्म विभूषण
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अलावा 6 अन्य हस्तियों को भी ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें मशहूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम (मरणोपरांत), डॉक्टर नरिंदर सिंह कपेनी और सुदर्शन साहू जैसे दिग्गज़ों के नाम शामिल हैं.

पद्म भूषण
10 हस्तियों को ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई (मरणोपरांत), पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा और धर्मगुरु कलदी सादिक (मरणोपरांत) शामिल हैं.

पद्मश्री
इस लिस्ट के मुताबिक़, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, ब्रिटिश फ़िल्म निर्देशक पीटर ब्रूक, फ़ादर वलिस (मरणोपरांत), प्रोफ़ेसर चमन लाल सप्रू (मरणोपरांत) समेत कुल 102 लोगों को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार दिया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक़, महामहिम राष्ट्रपति ने इस साल कुल 119 ‘पद्म पुरस्कार’ दिए जाने को मंजूरी दी है, जिनमें 7 ‘पद्म विभूषण’, 10 ‘पद्म भूषण’ और 102 ‘पद्मश्री’ हैं.