Kiki Challenge – नाम तो सुना ही होगा! बल्कि देखा भी होगा.
आज कल हर कोई इस Challenge को करने में लगा है. चलती गाड़ी का दरवाज़ा खोल कर Drake के Kiki गाने पर नाचने से कई लोग मशहूर हो रहे हैं, तो कई लोग गिर-पड़ भी रहे हैं. मगर मुंबई के तीन लड़कों ने जब Kiki Challenge को ट्विस्ट देते हुए गाड़ी के जगह ट्रेन के साथ वीडियो बनाया, पर ये वीडियो बनाना उन्हें काफ़ी भारी पड़ गया.
#KikiChallenge gets Indian YouTubers arrested https://t.co/ysVlzk3xSm
— Gulf News (@gulf_news) August 9, 2018
वसई स्टेशन पर बनाये गए इस वीडियो के अपलोड होने के बाद, इन तीनों को गिरफ़्तार कर लिया गया और तीन दिन तक रेलवे स्टेशन की सफ़ाई करने की सज़ा दी गयी. ख़बर फैली तो ट्विटर पर लोगों ने इस फ़ैसले को सही भी ठहराया.
Truly a brilliant judgement. Clean the railway station for three days. 👏🏻 No sarcasm, no jokes. I truly appreciate this decision. Simply wish for more such judgements for other petty crimes. #india #kikichallenge #india #Mumbaihttps://t.co/A67nC7xeD4 pic.twitter.com/Dn487WUmG1
— Anirudh (@rudha13) August 9, 2018
वेस्टर्न रेलवेज़ के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह का वीडियो बनाना ग़ैरक़ानूनी है और हम इसमें शामिल लोगों के ख़िलाफ़ क़ानूनी करवाई करेंगे’
इन तीनों में से एक लड़का YouTuber भी है, जिसका अपना एक चैनल है जहां वो मज़ेदार वीडियोज़ बनाता है. लेकिन इस बार, मज़ा नहीं, सज़ा हो गयी!
सड़कों पर होने वाले इस Kiki Challenge में हादसा घटने की काफ़ी संभावना है. एक तरफ़ जहां पुलिस ने इस तरह के लोगों पर नज़रें जमाई हुई हैं, वहीं आपको भी ख़ुद ज़िम्मेदारी का सबूत देते हुए इस चीज़ से बचना चाहिए.