आपने लोगों को एक से एक बेवकूफ़ी भरे चैलेंज लेते हुए देखा होगा, अब आप उन्हें और भी ज़्यादा बेवकूफ़ी भरे व ख़तरनाक चैलेंज लेते देखिये. हम एक ऐसे चैलेंज के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसे देख कर आप वेल्लेपन की हद समझ सकते हैं. दुनिया के सभी खलिहर अब डिटर्जेंट फांकने का चैलेंज ले रहे हैं.
इस चैलेंज के बेहद ख़तरनाक होने के बावजूद, बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर आप इसके वीडियो देख सकते हैं. इसे ‘Tide Pod Challenge’ कहा जा रहा है.
डिटर्जेंट की टिकिया लीलते हुए ये लोग अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए चैलेंज कर रहे हैं. ऐसे Youtube वीडियोज़ को 100,000 से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं. हालांकि, अब इसे Youtube से हटा लिया गया है.
What should Tide PODs be used for? DOING LAUNDRY. Nothing else.
Eating a Tide POD is a BAD IDEA, and we asked our friend @robgronkowski to help explain. pic.twitter.com/0JnFdhnsWZ— Tide (@tide) January 12, 2018
छोटे बच्चे अनजाने में हानिकारक चीज़ उठा कर मुंह में रख लें, तो समझ भी आता है, लेकिन व्यस्कों का ऐसा करना समझ से परे है. इससे संक्रमण हो सकता है, जिससे इंसान की मौत भी हो सकती है.
हम इतना ही कहेंगे कि प्रभु इनको सद्बुद्धि दे!