मंगलवार को दिल्ली के नजफ़गढ़ में TikTok से मशहूर हुए जिम ट्रेनर मोहित मोर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने मोहित के सीने में 13 गोलियां उतार दी. मोहित की मौका-ए-वारदात पर ही मृत्यु हो गई.

हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले 27 वर्षीय मोहित जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ Tik Tok समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़िटनेस वीडियो के ज़रिये लोगों को फ़िटनेस टिप्स दिया करते थे. इसी के चलते मोहित युवाओं के बीच बेहद कम समय में काफ़ी मशहूर हो गए थे. Tik Tok पर उनके पांच लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं.

हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला 27 वर्षीय मोहित जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ Tik Tok समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़िटनेस वीडियो के ज़रिये लोगों को फ़िटनेस टिप्स दिया करते थे. इसी के चलते मोहित युवाओं के बीच बेहद कम समय में काफ़ी मशहूर हो गए थे. Tik Tok पर उनके पांच लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं.

पुलिस के मुताबिक़ मोहित नजफ़गढ़ के एक जिम में ट्रेनर थे. जिम के पास ही मोहित के एक दोस्त की फ़ोटोकॉपी की दुकान भी है. हमेशा की तरह मोहित मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अपने इसी दोस्त की दुकान पर बैठ कर उससे बात कर रहे थे. तभी तीन अज्ञात शख़्स बाइक से आए और मोहित पर ताबड़तोड़ 13 गोलियां दाग दी. इस दौरान मोहित के सीने में 5 गोलियां लगी. उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर मौके से फ़रार हो गए. घटना स्थल से भागते वक़्त हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई. इसमें दो हमलावर हेल्मेट पहने नज़र आ रहे हैं, वहीं तीसरे हमलावर का चेहरा साफ़ नज़र आ रहा है.
शुरूआती जांच में आपसी रंजिश का मामला

इस मामले की जांच कर रही पुलिस की माने तो मोहित का किसी भी तरह का आपराधिक रिकार्ड नहीं है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आपसी रंज़िश या फिर लेन-देन का मामला मान रही है.