टिकटॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी नेता, सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया है.
News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बालसामंद मंडी के दौरे पर आई फोगाट ने सुल्तान सिंह को पीटा. वीडियो में एक पुलिस वाला भी नज़र आ रहा है, जिसने फोगाट को रोकने की कोशिश नहीं की.
@police_haryana has filed an FIR against #TikTok lady #SonaliPhogat under section 147, 149, 332, 353, 186 & 506 for beating an officer on duty in Hisar, Haryana.
— Deepkamal Saharan (@DKSaharan) June 5, 2020
It should be a fair trial and no one should feel law to be in their pocket.#SonaliFogat #Haryana #HaryanaPolice pic.twitter.com/3OQH2lULYd
घटना की पुष्टि करते हुए, हिसार के एसपी, गंगा राम पुनिया ने कहा कि पुलिस के पास सुल्तान सिंह की शिकायत आई है और फोगाट पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
जब वो मुझे एरिया दिखा रहे थे, जहां शेड बनाया जायेगा तब पहले उसने मेरे समुदाय का ज़िक्र किया. इसके बाद उसने एक और महिला अधिकारी के बारे में और एक महिला मंत्री की जो मेरे ही समुदाय से आती हैं.
-सोनाली फोगाट
फोगाट का कहना है कि उन्होंने क़ानून को अपने हाथ में इसलिए लिया क्योंकि वो उस शख़्स को सबक सिखाना चाहती थीं. फोगाट का ये भी कहना है कि उस अधिकारी की सोच ऐसी है कि वो कभी किसी महिला को घर से बाहर ही नहीं निकलने देगा.