कुछ दिनों पहले झारखंड में उन्मादी भीड़ ने तबरेज़ अंसारी नाम के शख़्स को इतना मारा कि चार दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. इस घटना पर वीडियो शेयरिंग एप Tik Tok पर एक अकाउंट ने वीडियो बनाया था, जिससे विवाद उठा और Tik Tok ने तीनों अकाउंट को बंद कर दिया. 

Caravan Daily

रविवार को विवादित वीडियो को लेकर शिव सेना के आईटी सेल प्रमुख रमेश सोलंकी ने मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. 

Pinterest

18 जून को झारखंड के सरायकेला ज़िला के धातकीडीह में भीड़ ने तबरेज़ अंसारी को को बुरी तरह पीटा था, साथ ही उसे ‘जय श्री राम, जय हनुमान’ बोलने के लिए कह रहे थे, बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और चार दिन बाद गंभीर चोट की वजह से अंसारी की मौत हो गई. 

Tik Tok के प्रवक्ता का कहना है, ‘ हिंसा को बढ़ावा देना और Community Guidelines को तोड़नेवाले सामग्रियों के प्रति Tik-Tok की ज़ीरो-टॉलरेंस पॉलिसी है. जिस वीडियो की बात हो रही है उसने हमारे Community Guidelines को तोड़ा है, वो अब Tik-Tok पर उपलब्ध नहीं है. इस तरह की ग़ैरज़िम्मेदार हरकत हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फ़िलहाल हमने तीन अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है और क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.’