बुधवार को Times Higher Education (THE) ने एशिया के विश्वविद्यालयों की इस साल की रैंकिंग जारी की है. टॉप 300 यूनिवर्सिटीज़ में, भारत की 33 यूनिवर्सिटीज़ को शामिल किया गया है.
ये संख्या पिछले वर्ष 16 थी, यानि इस आंकड़े में पिछले साल के मुक़ाबले दोगुनी बढ़ोतरी आई है. भारत तीसरा ऐसा देश है, जिसकी सबसे ज़्यादा यूनिवर्सिटीज़ को इस सूची में जगह दी गयी है.

इन यूनिवर्सिटीज़ ने मारी इस बार बाज़ी:
- बेंगलुरु का भारतीय विज्ञान संस्थान इस लिस्ट में 27वें नम्बर पर रहा.
- IIT बॉम्बे 42वें स्थान पर रहा.
- तमिलनाडु की Veltech University (43वां स्थान) समेत, भारत की 17 यूनिवर्सिटीज़ ने इस सूची में पहली बार जगह बनायी.
- पिछली बार IIT कानपुर 101वें-110वें पायदान पर था, जो इस बार 63वें स्थान पर आ गया है.
- भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज़ में IIT दिल्ली 54वें स्थान पर और IIT मद्रास 62वें स्थान पर रहे.

ADVERTISEMENT
इस सूची में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता कि भारत में शिक्षा व्यवस्था के अच्छे दिन तो ज़रूर आ गए हैं.
Feature Image: Enaindia
आपके लिए टॉप स्टोरीज़