देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है. कोरोना से लड़ने के लिए देश के सभी लोग अपने-अपने हिसाब से दान और सहयोग दे रहे हैं. कोरोना के ख़िलाफ इस जंग में इंडियन रेलवे भी सरकार की हर संभव मदद कर रही है. कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे के सभी डिवीज़न्स और कारखानों में हैंड सैनिटाइज़र और मास्क बनाए जा रहे हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि कोरोना के ख़िलाफ जारी इस जंग में रेलवे भी अपना योगदान दे रही है. रेलवे ने अब तक अपने अपने विभिन्न कारखानों में 2 लाख 87 हज़ार से अधिक मास्क और 25 हज़ार लीटर से अधिक हैंड सैनिटाइज़र तैयार किया है.
In continuation of the measures taken to prevent the spread of COVID-19, Indian Railways ramps up in-house production of masks and sanitisers.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 3, 2020
Till 1st April 2020, Railways has produced a total of 2,87,704 masks and 25,806 litres of sanitiser.https://t.co/2MvTGPpBLj pic.twitter.com/e3O3Z52VA0
रेलवे के मुताबिक, इसकी सप्लाई रेलवे और सरकारी अस्पतालों में की जाएगी. इसके साथ ही रेल के डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का काम भी जारी है. वहीं लोगों तक खाने-पीने की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए भी मालगाड़ियों को नियमित रूप से चलाया जा रहा है.
इस दौरान ड्यूटी पर आ रहे सभी ड्राइवर्स और स्टाफ़ को मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आपात स्थिति में काम पर लगे रेलवे के सभी कर्मचारियों की सेफ़्टी का ख़्याल भी रखा जा रहा है. रेलवे ने सभी नागरिकों से अपील है कि Covid 19 के ख़िलाफ जारी इस लड़ाई में सहयोग करें और सुरक्षित रहें-घर पर रहें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.