लोगों में महंगी चीज़ों का शौक़ तो बहुत देखने को मिलता है. लेकिन इतना महंगा कमोड आपने शायद पहली बार देखा होगा. फ़ेमस लग्ज़री ब्रांड लुई विटॉन के बैग के टुकड़ो से बनी ये टॉयलेट सीट किसी मास्टर पीस से कम नहीं है.
इस टॉयलेट सीट को बनाने में आर्टिस्ट, Illma Gore को पूरे तीन महीने लग गए. उनका कहना है कि वो बोर हो रही थीं तो उन्होंने इस लग्ज़री ब्रांड लुई विटॉन के बैग्ज़ को काटना शुरू कर दिया. इस सीट में 15,000 डॉलर कीमत के 24 बैग और 3,000 डॉलर कीमत का एक सूटकेस का इस्तेमाल हुआ है. मतलब लगभग दस लाख रुपये का खर्चा. वैसे, ये सिर्फ़ एक डिज़ाइनर टॉयलेट सीट नहीं है, बल्कि ये पूरी तरह से काम भी करती है. बस आपको इसे खरीदने के लिए अपनी जेब से केवल एक लाख डॉलर यानि लगभग 65 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
a Louis Vuitton toilet?! YES, PLEASE. Only at the #TradesyXIllmaGore collection showcase ❤️ pic.twitter.com/239q9PWKkW
— Alexis Joy (@thealexisjoy) November 9, 2017
इस आकर्षक टॉयलेट सीट पर हर जगह आपको लुई विटॉन का ट्रेडमार्क मोनोग्राम दिखेगा और ये कैलिफ़ोर्निया के सैंटा मोनिका शहर में स्थित ‘Tradesy’ शोरूम में लोगों के देखने के लिए रखा गया है.
इस ख़बर के फैलते ही Twitter पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
Louis Vuitton announced their next gift to Oh Sehun. Can’t wait to see millions of antis pressed over a TOILET this time pic.twitter.com/NE8J0ZVQMB
— EXO ℓ – 1485 (@EXOSlayMySoul) November 9, 2017
@lilygfe Well have you seen the new addition to @LouisVuitton ? You should go to Louis Vuitton toilet..$100k. No lie pic.twitter.com/LeI7IZNSd1
— aces&eights (@pokerlater) November 10, 2017