Tomato Flu: केरल में टोमेटो फ़्लू या टोमेटो फ़ीवर (Tomato Fever) के बढ़ते मामले देखने को मिल रहे हैं. ANI न्यूज़ की मानें, तो पिछले एक महीने में यहां Tomato Flu के लगभग 82 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, केरल के कोल्लम ज़िले के मेडिकल ऑफ़िसर का कहना है कि स्थिति अंडर कंट्रोल है और 10 दिन में पीड़ित पूरी तरह ठीक हो सकता है. हालांकि, इसे लेकर केरल से सटे ज़िलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आप सभी का ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि टोमेटो फ़्लू क्या है, टोमेटो फ़्लू के कारण क्या हैं और टोमेटो फ़्लू के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं. इन सब के अलावा, टोमेटो फ़्लू के इलाज के बारे में भी पता होना ज़रूरी है.
आइये, इस लेख में विस्तार से जानते हैं टोमेटो फ़्लू (Tomato Flu) के बारे में.
क्या है टोमेटो फ़्लू – What is Tomato Flu in Hindi
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार टोमेटो फ़्लू (Tomato Flu in Hindi) ये एक तरह अज्ञात बुखार या वायरल फ़्लू है. ये हाल में केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, टोमेटो फ़्लू से संक्रमित होने पर मरीज के शरीर पर टमाटर की तरह लाल रंग के दाने हो जाते हैं, इसलिए इसे टोमेटो फ़्लू या टोमेटो फ़ीवर नाम दिया गया है. इससे संक्रमित मरीज की स्किन पर जलन और खुजली होती है. इसके अलावा, टोमेटो फ्लू से संक्रमित होने पर मरीज को तेज बुखार हो सकता है. टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द देखने को मिल सकता है.
टोमेटो फ़्लू के लक्षण – Symptoms of Tomato Flu in Hindi
ये टोमेटो फ़्लू के लक्षण (Tomato Flu Symptoms) हो सकते हैं –
ये भी पढ़ें:- दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी 5 महीने की बच्ची, लगना था करोड़ों का इंजेक्शन, PMO ने माफ़ किया टैक्स
टोमेटो फ़्लू के कारण – Causes of Tomato Flu in Hindi
दरअसल, टोमेटो फ्लू (Tomato Flu Causes) एक अज्ञात फ़्लू है और 5 साल से कम उम्र के बच्चों में इस फ्लू को देखने को मिल रही है. इसलिए इसके बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई हैं. केरल राज्य का स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. ये कह पाना मुश्किल है कि टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) बीमारी किस वजह से फैल रही है या इसके होने के कारण क्या हो सकते है.
ये भी पढ़ें:- जाता हुआ फ़्लू भी है ख़तरे की निशानी, इस दौरान 17 गुना बढ़ जाता है हार्ट अटैक का ख़तरा