गूगल इंडिया ने फ़िल्म, गाने, खेल, न्यूज़ समेत कई कैटगरीज़ की वार्षिक सर्च की लिस्ट जारी की है. सबसे ज़्यादा सर्च किए गए शख़्सियतों की लिस्ट में टॉप पर हैं भारतीय वायुसेना के अभिनंदन वर्तमान.
1. अभिनंदन वर्तमान

एक एरियल बैटल में भारतीय वायुसेना के अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एफ़-16 विमान को मार गिराया. अभिनंदन के मिग-21 विमान को भी मिसाइल लगी. उन्होंने ख़ुद को इजेक्ट किया पर वो पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया और लगभग 60 घंटों बाद वाघा बॉर्डर पर छोड़ा.
2. लता मंगेशकर

नवंबर में लता दीदी काफ़ी ज़्यादा न्यूज़ में रही. 11 नवंबर को लता मंगेश्कर अस्पताल में भर्ती हुईं, उन्हें निमोनिया हो गया था. इसके बाद से मशहूर गायिका की मृत्यु की अफ़वाहें उड़ने लगीं. ट्विटर पर फ़ैन्स उनके बारे में पूछने लगे. मामला जब ज़्यादा बिगड़ा, तब उनकी रिश्तेदार रचना ने सभी अफ़वाहों को ख़ारिज किया. लता मंगेशकर ने अस्पताल से छूटकर ट्विटर पर अपने फ़ैन्स को धन्यवाद कहा.
3. युवराज सिंह

क्रिकेट के फ़ैन्स के लिए ये साल थोड़ा निराशाजनक रहा, जून 10 2019 को युवराज सिंह ने रिटायरमेंट की घोषणा की. ट्विटर पर भावुक मैसेजेस की झड़ी लग गई थी.
4. आनंद कुमार

रितिक रोशन ने जुलाई में सुपर 30 रिलीज़ की. ये फ़िल्म सुपर 30 के आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई है. आनंद कुमार 2019 के सबसे ज़्यादा सर्च किए गए व्यक्तियों में से एक हैं.
5. विकी कौशल

उरी, संजू, लस्ट स्टोरीज़ में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस देने वाले विकी कौशल कई लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उरी में अपनी बेजोड़ परफ़ॉर्मेंस से उन्होंने सबकी वाहवाही लूट ली. इस फ़िल्म के लिए विकी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
6. ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर ऋषभ लोगों की तीखी आलोचना का शिकार बने रहे. नवंबर में पंत के ख़राब प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर #DhoniWeMissYouOnField ट्रेन्ड करवा दिया
7. रानू मंडल

रेलवे स्टेश पर ‘एक प्यार का नग़मा है’ गाकर मशहूर हुई रानू मंडल ने एक के बाद एक सफ़लता की सीढ़ियां चढ़ीं और पीछे मुड़कर नहीं देखा. रानू मंडल की गायकी से प्रभावित होकर हिमेश रेशमिया ने उन्हें फ़िल्म में गाने का मौका दिया. रानू मंडल कभी अपने गाने, कभी अपने मेकअप तो कभी फ़ैन्स की वजह से ख़बरों में बनी रहीं.
8. तारा सुतारिया

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एन्ट्री करने वाली तारा सुतारिया इंटरनेट पर हिट हैं. इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मरजावां’ में नज़र आईं. तारा को लोगों का लेटेस्ट बॉलीवुड क्रश कहना ग़लत नहीं होगा.
9. सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के प्रतिभागी हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ अपनी हरकतों की वजह से अक़सर ट्विटर ट्रेन्ड बन जाते हैं. बालिका वधू में उनके साथ काम करने वाली शीतल खंडाल ने भी उन पर ‘ग़लत व्यवहार’ आरोप लगाया.
10. कोएना मित्रा

2019 में कोएना मित्रा चर्चा का विषय रहीं. सबसे पहले तो उन्हें चेक बाउंसिंग के केस में जुलाई में 6 महीने की जेल हुई. इसके बाद वो बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में भी आईं.