Top Billionaires Of the World Who Don’t Drink Alcohol: प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ अच्छी रखने के लिए सेहतमंद रहना बहुत ज़रूरी है. यहां तक कि दुनिया के कई पॉपुलर बिज़नेसमैन जो बड़ी-बड़ी कंपनियां चलाते हैं, वो भी हेल्दी रहने के लिए बहुत कुछ करते हैं. जैसे शराब जैसी चीज़ों को हाथ तक नहीं लगाते हैं. क्योंकि उनको पता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. शायद इसी वजह वो तरक्की करते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दुनिया के कुछ पॉपुलर अरबपतियों के नाम बताते हैं, जिन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया है.
ये भी पढ़ें: Forbes Richest People 2023: ये हैं दुनिया के 25 अमीर लोग, देखिए किसके पास है कितनी संपत्ति
चलिए आपको बताते हैं दुनिया के कौनसे पॉपुलर बिज़नेसमैन शराब नहीं पीते हैं (Top Billionaires Of The World Who Don’t Drink)-
1- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
एशिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने मीट (मांस) और शराब को भी हाथ भी नहीं लगाया है. वो सिर्फ़ साधारण शाकाहारी खाना पसंद करते हैं.
2- डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)
फ़ोर्ब्स के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर्स है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति शराब नहीं पीते हैं. ऐसी बहुत सी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनके माध्यम से पता चला कि उनके भाई की मौत शराब के कारण हो गई थी. इसीलिए वो शराब नहीं पीते हैं.
3- वॉरेन बफ़ेट (Warren Buffet)
वॉरेन दुनिया के पांचवे सबसे अमीर इंसान हैं. साथ ही वो बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के सीईओ और चेयरमैन हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 106 बिलियन डॉलर है. 92 वर्षीय वॉरेन शराब को हाथ नहीं लगते हैं और सख़्त डाइट फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक, जानिए एक दिन में कितना कमाते हैं ये 10 Indian Businessman
4- लैरी एलिसन (Larry Ellison)
लैरी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जो एक अमेरिकन बिज़नेसमैन हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है. बता दें कि लैरी भी कभी शराब पीते नज़र नहीं आते हैं.
5- डेविड मर्डॉक (David Murdock)
100 वर्षीय अमेरिकन बिज़नेसमैन और प्लांट बेस्ड एडवोकेट डेविड ने कभी शराब जैसी चीज़ों को महत्व नहीं दिया. साथ ही वो मीट, नमक और चीनी का भी सेवन नहीं करते हैं.