आज दुनिया 2019 के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण का अद्भुत नज़ारा देखेगी. भारतीय समय अनुसार, पूर्ण सूर्य ग्रहण करीब 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो कर 3 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. साथ ही दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, दक्षिण मध्य अमेरिका और अर्जेंटीना में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहीं उरुग्वे और ईक्वाडोर जैसे देशों में इसे आंशिक रूप से देखा जा सकता है. 

Indianexpress

दुनिया इस खगोलीय घटना को नासा की लाइव स्ट्रीमिंग ज़रिये देख सकती है. हांलाकि, मध्यरात्रि से लगने वाले इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.  

indianexpress

साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की ख़ास बात ये है कि ग्रहण के दौरान एक समय ऐसा भी आयेगा, जब सूर्य रिंग ऑफ़ फ़ॉयर में तब्दील हो जाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले साल की शुरुआत में 5 और 6 जनवरी को सूर्य ग्रहण लगा था, पर ये आंशिक सूर्य ग्रहण था.