सुना था, प्यार और जंग में सब जायज़ होता है. अब इसका उम्दा उदाहरण भी सामने आ गया है.
ट्विटर पर TRAI के चेयरमैन आर.एस.शर्मा ने अपना आधार कार्ड नंबर ट्विटर पर डाल दिया और कहा कि सिर्फ़ आधार नंबर जान लेने से उनको क्या नुकसान हो सकता है? मकसद था, सबको ये दिखाना कि आधार से कोई भी निजी जानकारी नहीं चुरा सकता.

फिर क्या था, हैकर्स से भरी इस धरती में एक हैकर ने चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया और शर्मा जी के दावे की ऐसी-तैसी कर दी.
ट्विटर सेना के सिपाहियों ने शर्मा जी के फ़ोन नंबर से लेकर उनकी निजी तस्वीरें, उनका पता, जन्मतिथि, सब कुछ निकाल कर रख दिया.
ये सब जानकारियां तो उन्होंने कहीं न कहीं पब्लिक में डाली होंगी. लेकिन हैकर्स ने उनके पैन कार्ड की भी जानकारी निकाल ली. TRAI ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो जानकारी कितनी सही है.
ET के रिपोर्ट के अनुसार, PTI ने जब संपर्क किया तो शर्मा जी का जवाब कुछ यूं था,
इस चैलेंज को कुछ समय के लिए चलने दीजिए.
लोगों ने इस वाकये के पूरे मज़े लिए, आप भी थोड़े मज़े ले लीजिए:








Irony is ye banda @TRAI chala raha he
— Sarcastic Soul (@sarcastic_s0ul) July 28, 2018
Sorry for this Sir, But this is only for educational purpose.
I made a FAKE aadhar of yours and uploaded to Facebook and Amazon Cloud Services, And what both of them accepted this as a proof of identity. I may use Amazon Services and Facebook ads service on your name now. pic.twitter.com/pOP4heBNFJ— Rahul Dhiman (@enggdhiman) July 29, 2018
Inshorts की रिपोर्ट के अनुसार, फ़्रेंच हैकर Eliot Alderson ने TRAI के चीफ़ की आधार जानकारियां लीक करने के बाद, मोदी जी से भी उनका आधार कार्ड नंबर मांगा है.
तो आज हमने सीखा कि अपना आधार कार्ड नंबर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं डालना चाहिए.