‘सूरमा’ कहानी है उस संदीप सिंह की जिसने डूबती भारतीय हॉकी में सांस फूंकी, 8 साल बाद ओलंपिक में भारत की एंट्री कराई, 13 साल बाद अजलानशाह कप जितवाया और जिसने मौत को भी हार का स्वाद चखाया. संदीप सिंह की ज़िंदगी सच में किसी फ़िल्मी कहानी सी लगती है. ऐसे में उनकी ज़िदगी पर कोई फ़िल्म आने वाली है, तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं है. हॉकी फ़ील्ड हो या ज़िंदगी का मैदान संदीप ने किसी हीरो की तरह ही दिखते है. हॉकी करियर के दौरान संदीप सिंह ‘Flicker Singh’ के नाम से भी मशहूर थे.
संदीप की ज़िंदगी पर शाद अली ने फ़िल्म बनायी है. शाद की ये छठी फ़ीचर फ़िल्म है. इसके पहले उन्होंन बंटी और बबली जैसी फ़िल्म का सफ़ल निर्देशन किया है. दलजीत दोशांज संदीप सिंह के रूप में पर्दे पर नज़र आएंगे. तापसी पन्नू, अंगद बेदी और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सूरमा 13 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
‘सूरमा’ का ट्रेलर यहां देख सकते हैं: