गुरुवार को पाकिस्तान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. ट्रेन में सिलेंडर फटने से हुए इस धमाके में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
Gas cylinder blast: 62 people killed, in fire in #Karachi #Rawalpindi Tezgam express train in #Liaqatpur near #RahimYarKhan . @ShkhRasheed Minister Railways says Jo Hona Tha Woh Ho Gaya pic.twitter.com/irxgWlEPQf
— Khalid Mahmood Khalid (@samaylive) October 31, 2019
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ‘तेज़गाम एक्सपेस’ रावलपिंडी से कराची जा रही थी. इसी बीच लियाकतपुर के पास ये हादसा हुआ. ट्रेन में सिलेंडर फ़टने से लगी भीषण आग में तीन बोगियां चपेट में आ गईं. इस दौरान ट्रेन में सैकड़ों यात्री सफ़र कर रहे थे.
ट्रेन में सवार अधिकतर यात्री एक जलसे में हिस्सा लेने जा रहा थे. जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है, उनमें अधिकतर पुरुष शामिल हैं.
Fire erupted in taiz gaam Express train heading to Rawalpindi from karachi caused several deaths pic.twitter.com/revxTPot5h
— yasir hakeem (@mughal207) October 31, 2019
ट्रेन में सिलेंडर पर नाश्ता बना रहा था यात्री
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में कुछ यात्री सिलेंडर लेकर सफ़र कर रहे थे. सुबह की नमाज़ पढ़ने के बाद एक यात्री ट्रेन के अंदर अंडे उबाल रहा था. तभी अचानक सिलेंडर में आग गई. आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इसी बीच सिलेंडर में ज़ोर का धमाका हुआ और आग एक के बाद एक तीन बोगियां में फ़ैल गई.
v sad news
— Vinod Kumar 🇵🇰 (@Viniii112) October 31, 2019
Gas cylinder blast: 16 people killed, 18 injured in fire in #Karachi #Rawalpindi Tezgam express train in #Liaqatpur near #RahimYarKhan
pic.twitter.com/S12Cpm9BEB
पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि जिन तीन बोगियों में आग लगी है, उनमें से दो इकॉनोमी क्लास की थीं. जबकि तीसरी बोगी बिजनेस क्लास था. तीनों बोगियों में 200 से अधिक लोग सवार थे.
#Pakistan
— 🇮🇳अभिषेक द्विवेदी🇮🇳 (@dwivedi344) October 31, 2019
Fire erupted in Tez gam express #TRAIN while traveling from #karachi to #lahore.. 16 has been dead and 25 injured.
Happened due to blast in gas cylinder. pic.twitter.com/RWlmHHKSAH
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी सुविधाएं तुरंत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इमरान ने घायलों को बेहतर से बेहतर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.