कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिखाया गया था कि एक लड़का पटरी पर खड़ा हो कर सेल्फ़ी ले ही रहा होता है कि तभी ट्रेन के आने से दुर्घटना का शिकार हो जाता है. ये वीडियो सामने आने के बाद कई पोर्टल्स द्वारा दावा किया गया था कि इस दुर्घटना में लड़के की जान जाते-जाते बची. इसके साथ ही ये दावा भी किया गया कि इलाज के लिए लड़के को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई थी.

हर कोई इस लड़के को ले कर एक नई कहानी गढ़ रहा था. कोई इसे पागलपंती की हद बता रहा था, तो कोई इसे एक बेवकूफ़ाना हरकत बता रहा था, जिसमें लड़के की जान पर बन आई थी. ख़ैर अभी ऐसी ही कई और कहानियां बन ही रही थी कि इस लड़के का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिलकुल ठीक-ठाक दिखाई दे रहा है.

इंडिया टुडे के एक जर्नलिस्ट आशीष ने इसी लड़के का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लड़के ट्रेन वाले वीडियो को एक प्रैंक बताते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को बनाने वाले लड़कों का कहना है कि इस का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि ज़िंदगी कितनी अनमोल है.

ख़ैर इस वीडियो की सच्चाई आने के बाद एक बात, तो आप भी समझ गए होंगे कि सोशल मीडिया में ऐसे ही कितने झूठ आपको सच बता कर भटकाया जा रहा है.