जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. इस कहावत का सीधा-सीधा उदाहरण है ये वीडियो. हर दूसरे भारतीय की तरह बुर्का पहनी इस औरत में भी सब्र नहीं था. इसने भी अपने 2 मिनट बचाने के लिए अपनी जान को ताक़ पर रख दिया और प्लैटफ़ॉर्म पर जाने के​ लिए सीढ़ियों के बदले पटरियों का रास्ता अपना ​लिया.

Indianexpress

 ये घटना आगरा रेलवे स्टेशन की है, महिला पटरी पार भी नहीं कर पाई थी कि बीच में मालगाड़ी आ गई.

महिला ने सूझबूझ दिखाई और सिर पर आई मौत को टाल दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=GNlHYgsbvaE