जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. इस कहावत का सीधा-सीधा उदाहरण है ये वीडियो. हर दूसरे भारतीय की तरह बुर्का पहनी इस औरत में भी सब्र नहीं था. इसने भी अपने 2 मिनट बचाने के लिए अपनी जान को ताक़ पर रख दिया और प्लैटफ़ॉर्म पर जाने के लिए सीढ़ियों के बदले पटरियों का रास्ता अपना लिया.
ये घटना आगरा रेलवे स्टेशन की है, महिला पटरी पार भी नहीं कर पाई थी कि बीच में मालगाड़ी आ गई.
महिला ने सूझबूझ दिखाई और सिर पर आई मौत को टाल दिया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़