दुनिया में कई तरह के ट्रैवलर्स होते हैं. कुछ लोग पहाड़ों की यात्रा करते हैं तो कुछ ऐतिहासिक धरोहरों को क़रीब से देखना चाहते हैं. इन सबसे इतर भी एक ट्रैवलर है, जो दुनिया की सैर पर निकला है वो भी बिना फ़्लाइट के. इस अतरंगी ट्रैवलर का नाम है Pedersen. ये डेनमार्क के रहने वाले हैं और रोड और समुद्री मार्ग से होकर पूरी दुनिया की सैर(No-Flight World Tour) पर निकले हैं. इनका ये अनोखा मिशन पूरा होने में बस 9 देशों की यात्रा करना रह गया था कि ये हॉन्ग कॉन्ग में फंस गए.
दरअसल, वो यहां से पलाऊ महाद्वीप के लिए एक जहाज़ पर चढ़ने ही वाले थे कि इसी बीच कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैल गई और दुनियाभर के देश लॉकडाउन हो गए या फिर उन्होंने अपने यहां की यात्रा पर बैन लगा दिया. इसलिए Pedersen हॉन्ग कॉन्ग में ही रह गए. वो यहां पर पिछले 84 दिनों से रह रहे हैं.
चूकिं वो Danish Red Cross सोसाइटी के Goodwill Ambassador हैं तो वो हॉन्ग कॉन्ग की रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा वो हॉन्ग कॉन्ग को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं. वो यहां के कई ट्रेकिंग प्लेसेस पर घूमने के लिए जाते रहते हैं. Pedersen इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी सारी बातें अपने फ़ैंस से शेयर करते रहते हैं.
वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं और ब्लॉग भी लिखते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फ़ॉलोवर्स हैं. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने फ़ैंस को बताया था कि वो हॉन्ग कॉन्ग में हैं और पूरी तरह हेल्दी हैं. एक परिवार उनका ख़्याल रख रहा है. साथ ही लाखों लोग ऑनलाइन उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
Pedersen ने ये भी बताया कि उनका ट्रैवल वीज़ा ख़त्म होने वाला था पर यहां की सरकार ने संकट की घड़ी को देखते हुए इसे एक्सटेंड कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनका मिशन फ़िलहाल रुक गया है, लेकिन जैसे ही सब ठीक होगा वो वापस अपनी यात्रा पर निकल जाएंगे.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.