हाल ही एक में वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जहाज़ के भीतर दो व्यक्ति हाथ में ‘बाज़’ बिठाए अपनी सीट पर बैठने जा रहे थे, वो भी एक नहीं 3-4.  

एक पैसेंजर ने इसे अपने फ़ोन से शूट कर के अपलोड कर दिया. वीडियो के कैप्शन में उसने बाज़ को ‘Emotional Support Falcons’ बताया.  

वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने कमेंट कर के बाताय कि कई देशों में जहाज़ के भीतर कुछ पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमती होती है, इससे उसके मालिक को मानसिक मदद मिलती है. पक्षियों को प्लेन में ले जाना एक आम बात है.  

यहां तक कि एतिहाद एयरवेज़ और क़तर एवरयेज़ में ख़ास कर बाज़ को ले जाने की प्रक्रिया भी निर्धारित है.  

अगर ऐसे नियम भारत में होते, तो ज़्यादतर लोग अपने तोते को कंधे पर बिठा कर जाते!