हाल ही एक में वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जहाज़ के भीतर दो व्यक्ति हाथ में ‘बाज़’ बिठाए अपनी सीट पर बैठने जा रहे थे, वो भी एक नहीं 3-4.
एक पैसेंजर ने इसे अपने फ़ोन से शूट कर के अपलोड कर दिया. वीडियो के कैप्शन में उसने बाज़ को ‘Emotional Support Falcons’ बताया.
Folks two dudes just boarded my plane with emotional support falcons pic.twitter.com/lHABg8A7La
— The Tajikistahn Dahn (@DonnieDoesWorld) March 29, 2019
वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने कमेंट कर के बाताय कि कई देशों में जहाज़ के भीतर कुछ पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमती होती है, इससे उसके मालिक को मानसिक मदद मिलती है. पक्षियों को प्लेन में ले जाना एक आम बात है.
Falcons are allowed to travel with the owners in the cabin. It's nothing new…we see it all the time here in the Gulf. Don't be an ignoramus. Be curious. Learn about diff cultures.
— Annie اینی (@aj_talk2me) March 30, 2019
यहां तक कि एतिहाद एयरवेज़ और क़तर एवरयेज़ में ख़ास कर बाज़ को ले जाने की प्रक्रिया भी निर्धारित है.
अगर ऐसे नियम भारत में होते, तो ज़्यादतर लोग अपने तोते को कंधे पर बिठा कर जाते!