अमेरिका के म्यूज़िक कॉन्सर्ट हमले को अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि न्यूयॉर्क में एक और हमला देखने को मिल रहा है. ख़बरों के मुताबिक, एक ट्रक ड्राइवर ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास फुटपाथ पर साइकिल सवारों को निशाना बनाते हुए 8 लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में 8 लोगों की जान गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हमले के बाद ट्रक ड्राइवर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर की पहचान 29 वर्षीय सेफ़ुलो साइपोव के रूप में की है. इसी के साथ पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये एक प्रवासी है.
Several people killed by vehicle on New York City bike path. Read more: https://t.co/2F0qTRk3jf pic.twitter.com/vPdlMRJyqd
— Reuters Top News (@Reuters) October 31, 2017
घटना स्थल पर मौजूद एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि ‘सड़क पर ढेर सारा खून पड़ा था और लोग ज़मीन पर लेटे हुए थे.’ हमले के बाद पुलिस ने Manhattan समेत कई इलाकों पर कड़ा पहरा लगा दिया है. इस के साथ वो इस घटना में किसी आतंकवादी संगठन के संलिप्त होने की भी जांच कर रही है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘यह बेहद कायरता का प्रतीक है. अधिकारी इस घटना से जुड़े हर पहलू पर नज़र बनाये हुए हैं.’
In NYC, looks like another attack by a very sick and deranged person. Law enforcement is following this closely. NOT IN THE U.S.A.!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
We must not allow ISIS to return, or enter, our country after defeating them in the Middle East and elsewhere. Enough!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
न्यूयॉर्क के मेयर Mayor Bill de Blasio का कहना है कि ‘ये बेहद शर्मनाक और कायरता है कि इस आतंकी घटना में उन लोगों को निशाना बनाया गया है, जो निर्दोष थे और अपने काम पर जा रहे थे.’
This is a very painful day in our city, but New Yorkers will not be changed by an act of terror. pic.twitter.com/pJWVyihFaW
— Bill de Blasio (@NYCMayor) October 31, 2017
Tom Gay नाम के एक स्कूल फ़ोटोग्राफ़र का कहना है “मैं उस समय Warren Street पर था कि एक महिला पीछे से चिल्लाते हुए आई कि ‘उसके हाथ में बंदूक है; उसके साथ में बंदूक है.’ इसके बाद मैंने देखा कि नीले कपड़ों को पहने हुए एक आदमी हाथ में बंदूक लिए दौड़ा चला आ रहा है. इस बीच उसने 5 गोलियां भी चलाई तभी वो भागते हुए नीचे गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उस आदमी को लात मार कर बंदूक को दूर फेंक दिया.
घटना स्थल के पास रेस्टोरेंट में शेफ़ का काम करने वाले Eugene Duffy का कहना है कि ‘वहां बड़ी तादाद में पुलिस वाले आ गए, पर उन्हें ये नहीं पता था कि असल में वहां हुआ क्या है? हर तरफ़ शोर था औरतें-बच्चे हर कोई चिल्ला रहा था.’
Thank you to the NYPD, FDNY and all of our first responders for their quick action in Lower Manhattan today. pic.twitter.com/JHBugYN2pb
— NYC Mayor’s Office (@NYCMayorsOffice) October 31, 2017
फ़ुटपाथ पर लोगों को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने स्कूल बस में भी टक्कर मारी, जिसमें कई बच्चे भी जख्मी हुए हैं.