देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफ़िक चालान के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. 9 सितंबर को राजस्थान के ट्रक के मालिक पर 1,41,700 रुपये का जुर्माना लगा था. मामला था ओवरलोडिंग का.
सारे जुर्मानों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के चालान ने. बीते बुधवार को दिल्ली में एक ट्रक के मालिक का 2,00,500 रुपये का चालान कटा. राम किशन नामक ट्रक मालिक ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ये चालान भरा.

राम किशन के ट्रक को ओवरलोडिंग के लिए दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने रोका, ट्रक पर हरियाणा का नंबर प्लेट था. राम किशन के पास 25 टन सामान ले जाने का परमिट था पर ट्रक में 43 टन सामान था.
सिर्फ़ ओवरलोडिंग ही नहीं, राम किशन के ट्रक ने 10 ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन भी किया था. ट्रक ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था और उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रही थी.
नए Motor Vehicle Act के लागू होने के बाद देशभर में रिकॉर्ड-तोड़ चालान काटा जा रहा है.
इतने का चालान कटने पर ट्विटर शांत कैसे रहता-
Must be carrying lot of gravity.
— Syed Usman (@Sydusm) September 12, 2019
The truck owner should be put behind bars!
— Hirakesh Chandra Roy (@RoyHirakesh) September 13, 2019
Too less. He should be arrested for endangering people lives
— Yaswanth Krishna (@YaswantKrishna) September 12, 2019
forget abt fine. owner of the truck should be sent to jail
— Shashikant Pandey (@shashiapj) September 12, 2019