ज्वालामुखी, Anak Krakatau में विस्फ़ोट के बाद आई सुनामी से इंडोनेशिया के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Indian Express के मुताबिक, इंडोनेशिया ‘आग के घेरे’ के बीचों-बीच बसा हुआ है. बिना किसी चेतावनी के सुनामी की लहरों ने इंडोनेशिया पर धावा बोल दिया. इस त्रासदी में अब तक 280 लोगों की मृत्यु हो गई है और लगभग 1000 लोग घायल हुए हैं. कई लोग लापता हैं.
इंडोनेशिया में इस हादसे से बेख़बर लोग क्रिसमस की तैयारियों में लगे थे और शनिवार रात सुनामी ने अपना कहर बरसाया. Disaster Management Authority का कहना है कि मृतकों की तादाद अभी बढ़ेगी.
इस त्रासदी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्टेज पर पफ़ॉम कर रहे एक बैंड को सुनामी की लहरें बहा ले गईं.
NEW: Video shows a tsunami crashing into a venue in Indonesia where the band Seventeen was performing https://t.co/4P9zDCRkKC pic.twitter.com/q9RYOaPTt8
— BNO News (@BNONews) December 23, 2018
त्रासदी की कुछ तस्वीरें.













हम इस त्रासदी से जुड़ी ख़बरें आप तक पहुंचाते रहेंगे.