राजनीतिक सुगबुगाहट उत्तर प्रदेश से ज़्यादा पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रही है. यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पूरे राज्य में भाजपा के कार्यालयों पर हमला कर रहे हैं. मामला बस इतना था कि रोज़ वैली चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ़्तार कर लिया गया था. इस कारण टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन छेड़ दिया है.

इस वजह से कोलकाता में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला भी किया गया है. जानकारी के लिए बता दूं कि यहां उनके माता-पिता रहते हैं.
इस बात की जानकारी बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए दी.
TMC Goons trying 2 break into my Apartment in Kailash Bose Street where my MumDad are staying• How shameful is this 😡😡 pic.twitter.com/h8rqhO837B
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2017
ट्वीट में उन्होंने कहा कि टीएमसी गुंडो ने मेरे अपार्टमेंट के गेट को तोड़ने की कोशिश की. यहां मेरे माता-पिता रहते हैं. नारेबाजी हो रही है. ये शर्म की बात है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया.
सीबीआई ने मंगलवार को सुदीप को गिरफ्तार किया था. सांसद की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ टीएमसी, बीजेपी और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं ममता बनर्जी कहती हैं कि हम सरकार के ख़िलाफ़ युद्ध करेंगे और जीत भी हमारी ही होगी. लेकिन इस तरह का युद्ध कहां तक जायज़ है?