गुरमीत राम रहीम सिंह ‘ना इंसान’ की गुफ़ा में एक सुरंग मिली है, जो सीधे साध्वीयों के हॉस्टल तक जाती है. शनिवार को सिक्योरिटी एजेंसियों ने इस सुरंग का पता लगाया.

इसके अलावा सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में पटाखों और केमिकल्स की एक अवैध फ़ैक्ट्री भी मिली है.
जिस गुफ़ा में राम रहीम रहता था, वहां से एक फ़ाइबर की सुंरग सीधे ‘साध्वी निवास’ तक जाती थी. इस सर्च के दौरान ही AK-47 के कार्टिरिज का खाली डब्बा भी बरामद किया गया. इसके अलावा एक बिना रेजिस्टर की गई लक्ज़री कार, कुछ पुराने नोट भी डेरे से बरामद किये गये.

सर्च टीम ने कुछ कमरों को भी सील कर दिया है. राम रहीम अपनी गुफ़ा में दूसरी औरतों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था या नहीं, ये पता लगाने के लिए फॉरेंसिक विभाग द्वारा Sanitisation ड्राईव भी चलाया गया.
बहरहाल, राम रहीम अपनी करतूतों की सज़ा काट रहा है और उसके भक्तगण भी शांत हो गए हैं. पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में नित नए खुलासे हो रहे हैं.