Indain Meteorologial Department ने आशंका जताई है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से शनिवार और रविवार को मुंबई में भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने भी पश्चिम तट के इलाकों को सावधान रहने की सूचना दे दी है. 

Khaleej Times

बारिश की वजह से मुंबई-गोवा नेश्नल हाईवे को बंद कर दिया गया है. लगातार बारिश की वजह से मुंबई रेड-अलर्ट पर है. मुंबई में लोगों को समुंद्र के समीप न जाने को कहा गया है. जगह-जगह बाढ़ की स्थीति बनी हुई है. 

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि ज़रूरी काम से ही घर से बाहर यात्रा करें. रेड-अलर्ट की स्थिति रविवार तक बनी रहेगी. बारिश की वजह से मुंबई में बस और रेल सेवा भी बाधित है. 

हालात की गंभीरता को दिखाने के लिए लोग जगह-जगह के बारिश के बारे में ट्वीट कर रहे हैं. और कुछ ऐसे भी हैं जो बारिश के मज़े लेते हुए मज़ेदार फ़नी ट्वीट मार रहे हैं.