मुंबई के Elphinstone स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण 22 से ऊपर लोगों की जानें जा चुकी हैं, मुम्बइकर्स से लेकर पूरे देश के लोग इस भगदड़ के लिए MCD, महाराष्ट्र सरकार को लताड़ रहे हैं.
Daily i fear such a tragedy. EVERY station in Mumbai is a potential death-trap. Fucked up infrastructure made worse with our grand apathy. https://t.co/Winz49QNd6
— वरुण (@varungrover) September 29, 2017
Weak infra + Overcrowded bridges/Places = Ticking Time Bombs.. Wake up!! This is not the price to pay to learn a lesson #Elphinstone
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 29, 2017
मुबई लोकल के स्टेशन Elphinstone Road के लिए जिस रास्ते (सीढ़ियों) का इस्तेमाल किया जाता है, वहां मची इस भगदड़ की वजह थी ट्रेन की देरी और शॉर्ट सर्किट.
लेकिन इससे भी बड़ी वजह था सीढ़ियों का वो रास्ता जहां इस भगदड़ के कारण जानें गयीं. इस जगह को आने-जाने वाले दोनों यात्री इस्तेमाल करते हैं और इसकी हालत इतनी जर्जर है कि इसके भरभरा कर गिरने के लिए किसी बड़े झटके की ज़रूरत नहीं पड़ी. आज मुंबई में जो हुआ, उस हादसे की तैयारी महीनों से चल रही थी.
इस वक़्त ट्विटर पर शेयर किए जा रहा है ये एक ट्वीट, जिसने आज के हादसे पर बहुत बड़ा ख़ुलासा किया है.
Pre-rush hour Parel station. The only staircase which people use to exit and enter the station. A major accident is waiting to happen. pic.twitter.com/FWMrTboh4a
— MANJUL (@MANJULtoons) February 1, 2017
फरवरी में किया गया ये ट्वीट साफ़ कर रहा है कि लोग इसकी हालत ठीक करने के लिए MCD और सरकार से कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन सरकार को स्टेशन का नाम Elphinstone Road से प्रभादेवी स्टेशन करना ज़्यादा माकूल लगा. जिन लोगों की मेहनत की कमाई के टैक्स को इस तरह से बेवजह स्टेशन का नाम बदलने के लिए ख़र्च किया गया, शायद ये वही लोग थे, जिनकी जानें आज के हादसे में गयीं.
Pre-rush hour Parel station. The only staircase which people use to exit and enter the station. A major accident is waiting to happen. pic.twitter.com/FWMrTboh4a
— MANJUL (@MANJULtoons) February 1, 2017
इस ट्वीट में ये साफ़ लिखा था कि इस जगह पर कोई हादसा होने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. फिर भी प्रशासन को होश नहीं आया. जिस ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट शेयर किया जा रहा है, उसने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी इस समस्या पर चेताया था.
your suggestion is being forwarded to concerned official @Drmmumbaicr
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 1, 2017
रेलवे ने इस ट्वीट का उत्तर ट्वीट में देकर आश्वस्त किया था कि इसे ठीक किया जाएगा लेकिन इस शिकायत पर कितना काम हुआ, ये बताने की ज़रूरत नहीं.
Situation in Mumbai is being continuously monitored. @PiyushGoyal is in Mumbai taking stock of the situation & ensuring all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
अब मृतकों के परिवारवालों को लाख रुपये दे कर मामला शांत होने का वेट किया जाएगा और फिर से मुंबई उसी जर्जर पथ पर दौड़ेगी. ये मुंबई है, ये किसी के लिए नहीं रुकेगी. चाहे उसे गड्ढों भरी सड़क से हो कर जाना पड़े, या फिर टूटने की कगार पर पहुंच चुके एकमात्र रास्ते से.