5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस. भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति, सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.


सिर्फ़ स्कूल के शिक्षकों से ही नहीं हम हर दिन किसी न किसी से कुछ न कुछ सीख सकते हैं. बशर्ते सीखने की चाहत हो. 

राधाकृष्णन के शब्दों में,


‘जब हमें लगता है हमें सब आता है, हमारा सीखना बंद हो जाता है.’  

शिक्षक दिवस के मौक़े पर ट्विटर सेना ने भी अलग अंदाज़ में ट्वीट्स किए.


कुछ लोगों ने पूरे सीरियसनेस के साथ शुभकामनाएं दीं-

और कुछ लोगों ने Memes के ज़रिए-