दिल्ली के रोहिणी में एक बहुत दर्दनाक हादसे में 3 साल के दो जुड़वां भाइयों की वॉशिंग मशीन में गिरने से मौत हो गयी. जब ये हादसा हुआ, तब बच्चों की मां पास ही की दुकान में डिटर्जेंट लेने गयी थी. उन्हें सबसे पहले उनके पिता ने देखा और जब तक वो दोनों को निकाल पाते, उनकी मौत हो चुकी थी.

टॉप लोड वॉशिंग मशीन में करीबन 15 लीटर पानी था, नक्श और नीशू उसमें 30 मिनट तक फंसे रहे. कहा जा रहा है कि वो दोनों कपड़ों के ढेर पर चढ़े होंगे और ग़लती से मशीन में गिर गए.

बच्चों की मां रेखा का कहना है कि वो दिन में साढ़े बारह बजे करीब दुकान में डिटर्जेंट लेने गयी थी, लेकिन जब वापस आयी तो उसे दोनों बच्चे नहीं मिले. उसने फ़ौरन अपने पति को कॉल कर के बच्चों के गायब होने की ख़बर दी. बच्चों को उसी समय हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

दोनों बच्चों को खो चुके इस परिवार के सभी लोग सदमे में हैं. एक मां और पिता के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम से ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसमें किसी और की साज़िश न हो. 

Source: Indian Express