कुछ भारतीय कोरोना वायरस पैंडमिक को आसानी से भूलना नहीं चाहते हैं. भारत में कई माता-पिता पैंडमिक के दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम ‘लॉकडाउन’ और यहां तक कि फैले वायरस के नाम पर ही ‘कोरोना’ और ‘कोविड’ रख दिया.


इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मेरठ के माता-पिता ने भी अपने बच्चों का नाम पैंडमिक से ही जुड़ी चीज़ों पर रखा है.  

ANI News

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ में पैदा हुए जुड़वा बच्चों का नाम ‘क्वारंटीन’ और ‘सैनिटाइज़र’ रखा गया है. 

News Track Live

नवजातों की मां ने The Times of India से बात-चीत में कहा,

‘कोरोना से सिर्फ़ दो चीज़ों से ही बचा जा सकता है- ख़ुद को क्वारंटीन में रखकर और ख़ुद को सैनिटाइज़ करके. अभी तक कोरोना का कोई इलाज नहीं है इसलिए हमने बच्चों का नाम क्वारंटीन और सैनिटाइज़र रखा है.’