Amazon.com के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ़ बेज़ोस ने अमेरिका के 23 राज्यों के लिए 32 संस्थानों की मदद से 98.5 मिलियन डॉलर बेघरों के लिए दान में दिया. 

BBC

लेकिन इसके बावजूद जेफ़ बेज़ोस को ट्विटर पर ट्रोल किया गया. इंग्लैंड के लेबर पार्टी के नेता Jeremy Corbyn ने कहा कि यह जेफ़ की निजी संपत्ती का मात्र 0.09% है. 

इसके बाद से ही कई लोग जेफ़ के इस डोनेशन की आलोचना करने लगे. उनका आरोप था कि जितना वो समाज से कमा रहे उसकी तुलना में वो बस नाममात्र का दान कर रहे हैं. 

98 मिलियन डॉलर एक बड़ी रकम तो है ही लेकिन ये उतनी बड़ी नहीं लगती जब आप 110 बिलियन डॉलर के मालिक हों.