हमारे देश में चाय लवर्स की कोई कमी नहीं है. यहां पर गली नुक्कड़, गांव-शहर हर जगह चाय की टपरी(दुकान) ज़रूर देखने को मिल ही जाती है. अब इतने चाय लवर्स हैं, तो उनके चाय का टेस्ट भी अलग-अलग होगा. परफ़ेक्ट चाय कैसे बनती है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई. इसमें दुनियाभर के चाय लवर्स आपस में भिड़ गए और अपनी-अपनी चाय की रेसिपी इंटरनेट पर शेयर करने लगे. 

timesofindia

हुआ यूं के ट्विटर पर एक यूज़र(Holly Harley) ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में Harley ने बताया कि उनके बॉयफ़्रेंड चाय बना रहे हैं और ये उनकी चाय बनाने का परफ़ेक्ट तरीका है. लेकिन चाय बनाने का उनका तरीका Harley के साथ ही दूसरे लोगों को भी पसंद नहीं आया. Harley ने भी इसे अब तक सबसे वाहियात वीडियो बताया है.

Holly Harley के इस वीडियो पर लोग जमकर उनके बॉयफ़्रेंड को लताड़ लगा रहे. साथ ही कुछ लोग उन्हें चाय की रेसिपी भी बताते दिख रहे हैं. आप भी देखिए लोगों ने किस प्रकार अपने चाय प्रेम का प्रदर्शन किया है:

अब तो मुझे भी एक प्याला चाय पीने की ज़रूरत महसूस हो रही है, वो भी कड़क वाली.