आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मेलनिआ ट्रम्प अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. 

जहां एक तरफ़ उनके स्वागत के लिए महीनों से अहमदाबाद का सुंदरीकरण किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ़ झुग्गी-बस्तियों को छिपाने के लिए शहर में एक दीवार भी खड़ी की गई है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. 

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को गुजरात के इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर ही ये दीवार खड़ी की गई है. इस रास्ते पर ट्रम्प का भव्य रोड शो होने वाला है.   

इस दीवार के पीछे 500 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाया गया है. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस दीवार को Great Wall of Ahmedabad का नाम दिया है. 

ट्विटर सेना सरकार की इस हरक़त का खुल कर विरोध कर रही है. कोई कह रहा है कि हक़ीक़त छिपाई जा रही है, तो एक का कहना है कि दीवार खड़े करने के लिए उपयोग हुए रुपयों को इस इलाके के विकास के लिए लगाना चाहिए था.