ट्विटर ने बीते गुरुवार रात को कंगना रनौत का एक ट्वीट डिलीट कर दिया. The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत ने रोहित शर्मा के एक ट्वीट पर भद्दी टिप्पणी की थी.
भारत के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम्स के वायस कैप्टन, रोहित शर्मा ने #IndiaTogether के सपोर्ट में ट्वीट किया था. रोहित ने लिखा,
इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने भद्दी टिप्पणी करते हुए रोहित के लिए बहुत बुरा-भला लिखा. कुछ देर बाद ही ट्विटर ने कंगना का ट्वीट हटा दिया.
ट्वीट हटाए जाने से कंगना बौख़ला गई और ट्विटर को चीन की कठपुतली कहा. कंगना ने ये भी कहा कि जिस दिन वो जाएगी सबको साथ लेकर जाएगी. चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने की बात को तवज्जो देते हुए कंगना ने ट्विटर के भी बैन होने की बात लिखी.
जनवरी में कंगना का ट्विटर अकाउंट कुछ घंटों के लिए सस्पेंड किया गया था. कंगना ने लिखा था ‘वक़्त आ गया है कि उनके सिर क़लम किए जाए.’