इंटरनेट पर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा मिल ही जाता है जिससे दिन बन जाता है.


कई बार कोई तस्वीर या वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें यादों के गलियारे में ले जाते हैं.   

एक ट्विटर यूज़र @tushar ने ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की और लोगों से सवाल किया कि किसने-किसने ये डब्बे देखे हैं. 

इस पोस्ट पर 25 हज़ार से ज़्यादा Likes आ चुके हैं.  

ट्विटर की प्रतिक्रिया-