देश की एक बड़ी आबादी को इस बात पर यक़ीन है कि ‘हिंदुत्व ख़तरे में है’. ऐसे कई ‘सुबूत’ भी हैं जिनके सहारे वो अपनी बात को सही साबित करते हैं. वेब सीरिज़, किताबों और यहां तक कि कुछ विशेष दिनों से भी हिंदुत्व को ख़तरा है ऐसा कई लोग मानते हैं.


इस ख़तरे को लेकर पुलिस को आगाह करने के लिए शिव सेना के IT Cell के एक सदस्य ने Netflix पर मुंबई के LT Nagar थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.  

News18 की 4 सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक़ रमेश सोलंकी ने सेक्रेड गेम्स, Leila और Ghoul के साथ-साथ हसन मिनाज के Patriotic Act का नाम लेते हुए कहा कि Netflix India के लगभग सभी शोज़ भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. 

शिकायत में रमेश ने कहा,


‘Hinduphobia के साथ ये प्लेटफ़ॉर्म देश की बुरी छवि पेश कर रहा है. मैं अधिकारियों से दिए गए नामों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं साथ ही उनका लाइसेंस भी कैंसल करने की गुज़ारिश करता हूं…’  

इस शिकायत की कॉपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को भी भेजी गई है. 

ट्विटर की जनता तक ये ख़बर पहुंचने में ज़रा समय लगा. आज ट्विटर ने बैन नेटफ़्लिक्स इंडिया के साथ भर-भर कर ट्वीट किए-