पंजाब की दो नर्सों की पूरे देश में चर्चा हो रही है, अपनी हिम्मत और जुनून से इन दोनों ने सब का दिल जीत लिया. दरअसल, पंजाब में राज्य नर्सिंग प्रवेश परीक्षा देने वाली ये दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस पॉज़िटिव थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आइसोलेशन वार्ड से ही परीक्षा दी. आइसोलेशन वार्ड में परीक्षा दे रही इन दोनों की तस्वीर जब राज्य के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो इंटरनेट पर हर किसी ने तारीफ़ की. 

कोरोना पॉज़िटिव होने के बावजूद राज्य की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में शामिल होने की इन दोनों की मांग को राज्य सरकार ने ना सिर्फ़ अनुमति दी, बल्कि परीक्षा लेने के लिए सारी सुरक्षा और नियम भी बनाए. 

तस्वीर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने लिखा “पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल की इन दो युवा नर्सों के जज्बे को सलाम. कोरोना पॉज़िटिव होने के बावजूद इनकी हिम्मत कम नहीं हुई और इनकी मांग को स्वीकारते हुए सरकार ने उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से परीक्षा में शामिल होने की इजाज़त दी.”   

लोगों ने कुछ इस तरह इन दोनों की तारीफ़ की: