कहते हैं ऊंचाइयों तक पहुंचना इतना आसान नहीं, लेकिन अमेरिका के एक पचास फ़ीट ऊंचे ब्रिज पर दो बकरियां तो जैसे टहलते-टहलते पहुंच गयीं.

माना जा रहा है कि ये दोनों बकरियां पास के एक खेत से भाग कर, बारिश से बचने के लिए इस ब्रिज पर जा चढ़ीं. Pennsylvania के इस Mahoning River Bridge पर फंसी बकरियों पर जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों की नज़र गयी, तो उन्होंने परिवहन विभाग को तुरंत सूचित किया. Highway Toll Officials की मदद से एक क्रेन का इंतज़ाम हुआ और समय रहते दोनों बकरियों को ब्रिज से सुरक्षित उतार लिया गया.

Toll Authority द्वारा फ़ेसबुक पर साझा हुई इन तस्वीरों को अब तक पचास हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चूका है. जहां एक तरफ़ इस बचाव अभियान की सराहना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ़ सब इस बात से हैरान हैं कि आख़िर ये बकरियां यहां पहुंची कैसे ? क्या इन्हें बचाया नहीं जाता, तो ये पूरा ब्रिज पार करके दूसरी तरफ़ पहुंच भी जाती ?

ख़ैर, फ़िलहाल जो बात हमें पता है वो सिर्फ़ इतनी है कि इन बकरियों को वापस अपनी जगह पहुंचा दिया गया है.