देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. कोरोना वायरस ने सबकुछ बंद करवा दिया. लोग घरों में सुरक्षित हैं, लेकिन बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे हैं. ख़ासकर के वो जिन्हें सिगरेट और पान मसाला की तलब लग रही है. 

newatlas

बाहर निकल नहीं पा रहे. क्योंकि उनकी तलब मिटाने के लिए पुलिस बैठी है. ऐसे में ये लोग ग़ज़ब नए-नए पैंतरे निकाल रहे हैं. अभी हाल ही में एक शख़्स को शराब की स्मगलिंग में गिरफ़्तार किया गया था. वो दूध की बोतल में शराब बेच रहा था. 

लेकिन इन तलबियों ने अब जो कांड किया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, गुजरात के मोरबी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन पर पान-मसाला की डिलिवरी करने के लिए ड्रोन को इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. 

latestly

दरअसल, हुआ यूं कि ये लोग ड्रोन के ज़रिए पान-मसाला डिलिवर कर रहे थे. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और पुलिस की भी नज़र में आ गया. बस फिर क्या आरोपी दोनों युवक हिरासत में हैं. इन दोनों के ख़िलाफ़ पुलिस ने ‘महामारी अधिनियम’ के तहत जांच शुरू कर दी है. 

View this post on Instagram

ગુજરાતીઓ પાન-મસાલા માટે કંઈપણ કરી શકે તે ફરી એકવાર સાબિત થઈ ગયું….કોરોનાની આ મહામારીના સમયમાં પણ મોરબીમાં ડ્રોનથી મસાલો લેવામાં આવ્યો.. પોલીસને જાણ થતાજ કારવાઈ કરવામાં આવી છે…. આવું જોખમ ના ખેડો🙏 Courtesy:- Social Media #morbi #lockdown2020 #lockdown #panmasala #gujaratpolice #ahmedabad #rajkot #surat #baroda #gujju #gujjuthings #gujjugram #gujju_vato #gujjustyle #gujjuworld #gujjuwood #gujjuness #gujjuchu #drone #dronephotography #dronestagram #tiktok #tiktokgujju

A post shared by પારકી પંચાત (@parki_panchat) on

वैसे कुछ भी कहो. गुजरात वालों ने तो कानपुर वालों को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि, आप ये सब ट्राई न करें. काहे कि गुजरात में दिन गुज़ारने का तो नहीं पता लेकिन जेल में पक्का दिन गुज़रेंगे.