लखनऊ के डालीगंज चौराहे पर दो लोगों ने गुंडई करते हुए ड्राई फ़्रूट्स बेचने वाले एक कश्मीरी फेरीवाले को बुरी तरह से पीटा. ख़ुद को विश्व हिन्दू दल का बताने वाले एक आरोपी के हिसाब से ये ही लोग कश्मीर में सेना पर पत्थर मारते हैं. जिसको फेरी वाले को ये ‘पत्थरबाज़’ कह कर पीट रहे थे, वो आदमी एक चादर में ड्राई फ्रूट्स रख कर बेचता है.
ये मारपीट और बढ़ सकती थी अगर आस-पास के लोग इन्हें रोकने नहीं आते. इन आरोपियों में पकड़े गए एक, बजरंग सोनकर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. ये वीडियो आप अभी तक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स और न्यूज़ चैनल पर देख चुके हैं.
SHOCKING: Some goons in saffron kurtas throttle, assault a Kashmiri dry fruit seller in Lucknow. Passersby come to rescue of the Kashmiri. Case yet to be registered.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 6, 2019
Hope @Uppolice @Igrangelucknow @lkopolice register an FIR and jab these goondas at the earliest. pic.twitter.com/zXjI3Anh2n
हालांकि पकड़े जाने से पहले ही सोनकर अपनी फ़ेसबुक प्रोफाइल पर अपनी इस ‘उपलब्धि’ की वीडियो डाल चुका था. उसके हिसाब से वो इस निहत्थे फेरीवाले को मार कर ‘पुलवामा’ का बदला ले रहा था.
बजरंग सोनकर की घटिया मानसिकता की तरह हा इस बात का जश्न मनाने वाले और कई भी थे: हिमांशु अवस्थी नाम का आदमी, जो ख़ुद को विश्वास हिन्दू दल का अध्यक्ष कहता है. उसने ये वीडियो अपने फ़ेसबुक पर अलग ही जोश से शेयर किया.
इस मामले के दूसरे आरोपी ने भी ये वीडियो अपलोड किया था लेकिन फ़िलहाल ये वीडियो दोनों की ही प्रोफ़ाइल से हटा लिया गया है. सोनकर की गिरफ़्तारी के बाद लखनऊ के SSP कलानिधि नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोनकर पर पहले से ही हत्या समेत 12 केस चल रहे हैं.
हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 6, 2019
अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही – लखनऊ पुलिस pic.twitter.com/BNYvwCPsQT
अफ़सोस की बात ये है कि सोनकर को अपनी इस हरकत का कोई पछतावा नहीं. ये आप जेल से लिए गए उसके इस इंटरव्यू में आराम से देख सकते हैं. ये इंटरव्यू Times Now ने लिया था.
LATEST: This Bigot Himanshu Awasthi, a member of the Vishwa Hindu Dal, says no one can control people's anger and what they did with Kashmiri vendors yesterday was because of the anger that Kashmiris pelt stones on jawans and attack Amarnath yatris there.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 7, 2019
Reaction, anyone? pic.twitter.com/Wessk1KNd9