दो लड़के रेलवे पटरी पर बैठ कर PUBG खेल रहे थे जिस वजह से उन्होंने अपनी ओर आती एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन को नहीं देखा और वो उसकी चपेट में आ गए.
ये मामला है महाराष्ट्र का और पूरी घटना बीते शनिवार के दिन हिंगोली में खटकाली बाईपास के पास घटी थी.
बीते रविवार को पुलिस ने बताया, ‘नागेश गोरे(24) और स्वपनिल अन्नपुर्णे(22) रेलवे ट्रैक के पास PUBG खेल रहे थे, तभी उनके ऊपर से हैदराबाद-अजमेर ट्रेन गुज़र गई. उनकी बॉडी वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को देर रात में मिली.’
उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना से मौत का मामला हिंगोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है.
आपको बता दें कि PUBG एक मल्टी-प्लेयर मोबाईल गेम है, बच्चों में इसकी लत लगने की वजह से कई जगह इसे बैन करने की बात हो रही है और भारत में भी कहीं-कहीं ये बैन हो चुका है.