पिछले लगभग 24 सालों से भारत के लिए नासूर बने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को करारा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने दाउद की 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को कब्जे में ले लिया है. इसे दाउद की आर्थिक स्थिति पर सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. एक मीडिया नेटवर्क के मुताबिक, दाउद के पास अपार प्रॉपर्टीज मौजूद हैं, जिनमें कई बड़े होटल भी शामिल हैं. इसके अलावा यूएई में भी दाउद ने कई टॉप कंपनियों में शेयर खरीदे हैं.
गौरतलब है कि भारत की तरफ से एक गोपनीय लिस्ट मिलने के बाद यूएई सरकार ने दाउद की प्रॉपर्टी की जांच करना शुरु कर दिया था. पीएम मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल पिछले साल यूएई पहुंचे थे और तभी यूएई प्रशासन को ये लिस्ट थमाई गई थी. भारत ने यूएई सरकार से आग्रह किया था कि दाउद और उसके गुर्गों की प्रॉपर्टी को जल्द से जल्द जब्त किया जाए.
भारत ने यूएई को एक डोजियर प्रदान किया था, जिसमें दाउद की कई सारी प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी थी. इसमें गोल्डन बॉक्स नाम की कंपनी का भी जिक्र था. डोजियर के मुताबिक इस कंपनी को दाउद का छोटा भाई अनीस इब्राहिम चलाता था. दुबई के अलावा दाउद का कारोबार मोरक्को, स्पेन, यूएई, सिंगापुर, थाइलैंड, साइप्रस, तुर्की, भारत, पाकिस्तान और यूके में भी फैला हुआ है.