JEE यानि Joint Entrance Examination. ये वो कॉमन इंजीनियरिंग इम्तिहान होता है, जिसकी रैंक के आधार पर छात्रों को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलता है. हर साल इस इम्तिहान में लाखों छात्र बैठते हैं. ये राष्ट्रीय स्तर का इम्तिहान है, इसलिए इसमें मार्किंग भी काफ़ी टफ़ होती है. लेकिन इन सब चुनौतियों का शत प्रतिशत सामना किया और जीत हासिल की उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने. राजस्थान के इस छात्र ने भारतीय इतिहास में पहली बार JEE Mains में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
कल्पित के पिता पेशे से कम्पाउंडर है और इस वक़्त उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं. कल्पित को भी ऐसे रिज़ल्ट की कोई उम्मीद ही नहीं थी. उन्होंने इसका श्रेय अपने टीचर और परिवार को देते हुए कहा कि अब वो पूरी मेहनत के साथ JEE Advanced की तैयारी करेंगे.