महात्मा गांधी को सम्मानित करते हुए UK सरकार ने अपने सिक्कों पर उनकी तस्वीर छापने का निर्णय लिया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Royal Mint ने भारत के राष्ट्रपिता की छवि के साथ सिक्के निकाले जाएंगे. ये निर्णय एक ऐसे दौर में आया है जब दुनियाभर में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट चल रहा है.
ADVERTISEMENT

ब्रिटिश फ़ाइनेंस मिनिस्टर, ऋषि सुनक ने एथनिक-माइनॉरिटी फ़िगर्स के लिए चल रहे कैंपेन को अपना समर्थन दिया है. UK Treasury द्वारा जारी किए गए एक स्टेटमेंट के अनुसार, ऋषि ने Royal Mint Advisory Committee को एक पत्र लिखकर सभी समुदायों के लीडरों को सम्मान देने की बात कही.
सुनाक ने लिखा कि ब्लैक, एशियन ऐंड माइनॉरिटी एथनिक (बीएएमई) समुदायों का विश्व इतिहास में अहम योगदान रहा है और UK Coinage को उनके योगदानों का सम्मान करना चाहिए.
ADVERTISEMENT

1987 से भारतीय मुद्रा पर बापू का चेहरा छापा जा रहा है. ब्रिटिश सरकार कब तक ये सिक्के जारी करेगी इस पर कोई जानकारी नहीं है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़