जेएनयू के पूर्व छात्र, उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार कर लिया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों के मामले में खालिद को गिरफ़्तार किया गया है. उमर खालिद पर इससे पहले दिल्ली दंगों से जुड़े एक अन्य केस में यूएपीए लगाया गया था.  

The Print

खालिद को 11 घंटों की पूछताछ के बाद दिल्ली दंगे करवाने की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

बीते 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के. सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन ने भयंकर रूप ले लिया और 50 से ज़्यादा लोगों की जानें गईं.  

इस गिरफ़्तारी के बाद ट्विटर दो हिस्सों में बंट गया, कुछ लोग खालिद के समर्थन में लिखने लगे- 

वहीं कुछ लोगों ने खालिद की गिरफ़्तारी पर ख़ुशी ज़ाहिर की-