भारतीय लोग पहले के मुक़ाबले ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं. UN की World Happiness Report के अनुसार सबसे ख़ुशहाल देश की सूची में भारत 140वें स्थान पर पहुंच गया है.


Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक UN ने 156 देशों को इस लिस्ट में शामिल किया है. पिछले साल भारत इस सूची में 133वें नंबर पर था.  

भारत के पड़ोसी देश भी इस सूची में भारत से पहले स्थान पर हैं. पाकिस्तान ने सूची में 67वां, नेपाल ने 100वां, बांग्लादेश ने 125वां और श्रीलंका ने 130वां स्थान प्राप्त किया है.


लिस्ट के टॉप-10 में कोई भी सुपरपावर देश नहीं है. सूची में टॉप 3 स्थानों पर हैं फ़िनलैंड, डेनमार्क और नोरवे.  

HT

UK इस सूची में 15वें नंबर पर है और US 19वें नंबर पर.


हाल ही में आतंकवादी हमले का शिकार हुआ देश, न्यूज़ीलैंड सूची में 8वें नंबर पर है. 

HT

लिस्ट में आख़िरी स्थान पर है साउथ सुडान. क्या बात है भारतवासियों? ख़ुश क्यों नहीं हो यार?