किसी मंदिर के बाहर या पार्क में आपने बंदरों को शरारत करते हुए देखा होगा. बंदरों की ये शरारतें कई बार इतनी क्यूट लगती हैं कि उन्हें घर ले जाने का दिल करने लगता है, पर ये तो हम सब जानते हैं कि ऐसा मुमकिन नहीं है इसलिए उन्हें वहीं कुछ खिला देते हैं. हालांकि, कई जगहों पर ऐसा करना बैन है, इसके बावजूद हम कहां सुधरने वाले हैं? इस बात का सीधा खामियाज़ा बंदरों को उठाना पड़ता है, किसी की आदत ख़राब हो जाती है, तो कोई अपनी सेहत को लेकर जूझने लगता है.
अब जैसे थाईलैंड के इस बंदर को ही देखिये, जिसे फ़ास्ट फ़ूड की ऐसी आदत पड़ी कि वो इसका आदि हो गया और मोटापे का शिकार हो गया.

ADVERTISEMENT

इस मोटापे का आलम ये हो गया था कि लोग बंदर को Uncle Fatty कह कर बुलाने लगे थे.


यहां के स्थानियों ने जब बंदर को मोटापे से जूझते देखा, तो उन्होंने उसे बचाने के लिए ‘फैट कैंप’ भेजा, जहां वो अपना वजन कम करके जंगल की तरफ़ दोबारा लौट सके.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़