आपको लगता है कि अपकी तकलीफ़ से नेता/मंत्रियों को फ़र्क पड़ता है, तो आप बहुत मासूम हैं, घर से बाहर मत निकलिएगा, दुनिया ठग लेगी. ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि जहां पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम ने आम आदमी के घर की अर्थव्यवस्था हिला रखी है. वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को इससे फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें अपने पैसे से गाड़ी में तले नहीं डलवाना पड़ता.

‘बढ़ते तेल के दामों का असर मुझ पर नहीं पड़ता, मैं एक मंत्री हूं, मुझे तेल मुफ़्त में मिल जाता है. लोगों को परेशानी हो रही है, सरकार तेल के दामों को कम करने की कोशिश कर रही है…’ ये बोल थे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के. जब मुंबई में 15 सितंबर को तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर थे, तब उनका ये बयान आया.
#BREAKING — The #FuelPriceHike does not affect me, I am a minister, I get fuel for free, but yes the people are suffering and the govt is trying to bring down the price of fuel, says Union Minister Ramdas Athawle. #OilShock pic.twitter.com/0mP20XQ6LG
— News18 (@CNNnews18) September 15, 2018
इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. ‘दरअसल मंत्री जी आपका तेल मुफ़्त नहीं है, इसके पैसे मेहनतकश लोगों के टैक्स से दिए जाते हैं. वो आपके मुफ़्त तेल के लिए पैसे तो दे ही रहे हैं, उनको अपने हिस्से के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. आपको तो टैक्स भी नहीं देना पड़ता.’
“I am a minister, I get fuel for free”. Actually Minister Sahib your fuel@is not free, it’s being paid for by the taxes of hard working people. Not only are they paying for your “free fuel”, they have to pay for their own as well. But then you don’t pay taxes either!! https://t.co/qG0L5H4Ryn
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 15, 2018
मंत्री जी के इस ‘सोचे-समझे’ बयान के बाद जनता को ग़ुस्सा तो आना ही था.
irresponsible statement. shows arrogance
— sourav sharma (@sharmasourav21) September 15, 2018
सबका साथ, सबका सत्यनाश
— boss bakchod baby (@baby_boss_0) September 15, 2018
Mr.Minister, you are not a ‘life-time Minister’! People know how to make you ‘pay for fuel’ as well. Such insensitive, senseless people entrusted with responsible offices are a curse to the nation. We deserve much better!
— Suresh Kodoor (@skodoor) September 15, 2018
It may be free for you but we the tax payers have paid for it. Don’t be so arrogant after all it’s our money
— Amit Rajvanshi (@RajvanshiAmit) September 15, 2018
कभी-कभी कुर्सी का घमंड सिर चढ़ कर बोलता है.