मिज़ाज से शायर, पेशे से कथित जनता के उद्धारक और ‘गो कोरोना गो’ के महान अविष्कारक केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड हो गए. अठावले ने कहा है कि रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज़ खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए.
दरअसल, लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच संघर्ष जारी है. सोमवार रात को हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत में तेज़ी से चीन के सामानों के बहिष्कार की मांग चल रही है. लोगों के दिलों में ग़ुस्से की आग भड़क रही है. अब ऐसे में हमारे क़ाबिल नेता रोटियां सेंकने से कैसे चूक जाएं. लेकिन लगता है, इस बार तवा कुछ ज़्यादा गरम निकला. यही लिए अठावले जी कि रोटी कुछ जली मालूम पड़ रही है.
अठावले ने कहा ‘रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज़ खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए. मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वह चाइनीज़ सामानों के साथ-साथ चाइनीज़ खाने का भी बहिष्कार करें.’
Restaurants selling Chinese food should be banned. I appeal to people to boycott Chinese food: Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/PoY0Udfule
— ANI (@ANI) June 18, 2020
बस उनका इतना कहना था और सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ कमंट्स आना शुरू हो गए. लोगों का कहना है कि खाने का इस सिचुएशन से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ लोग तो कंफ़्यूज़ भी हो रखे हैं कि भाई ‘गो चाइना गो’ तो ठीक है लेकिन ये गोभी मंच्यूरियन भारतीय है या चाइनीज?
India me Chinese food Indians hi banate hain @RamdasAthawale sir. Isse China ko koi revenue nahi jaata. Ban karna hi hai to tiktok ban karwaiye.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 18, 2020
Koi is ch. Ko smjhao ke People selling chinese cuisines are 100% indian. Ab Pandey fast food centre se china ka kya lena dena.
— Nehr_who 2.0 (@WhoNehr) June 18, 2020
Go Chowmein, Chowmein Go.
— Abijit Ganguly (@AbijitG) June 18, 2020
That would mean 90% of Indian restaurants, hotels, canteens. Use your noodle, Mr Minister…think about it.
— Bha_mini (@bha_mini) June 18, 2020
Both noodles will be banned — Maida wale and Athawale
— Pranav Sapra (@pranavsapra) June 18, 2020
Sir aap to kuch zyada hi emotional ho jaate ho🤨
— MaranDyo (@MaranDyo) June 18, 2020
Konsa chinese thele waale ke kamaaye huwe paiso se China ki GDP badh rhi hai
Boycott Gobhi Manchurian 🤘🚩
— The-ly-mama 🚩 (@DiceGameMaster) June 18, 2020
This is absurd!
— ଅଂଶୁମେସ୍ {Ànsumesh} 🇮🇳 (@SamalStyle) June 18, 2020
Dishes are made in #India & made by #Indian …that to #Indian customized flavor
Arre chacha it's indian people making chinese food. Unke pet par laat kyo maar rahe. Bhavnao ko control karo
— Neo🔟 (@hate_chemistry) June 18, 2020
हम तो यही कहेंगे अठावले जी इन कमंट्स से दिल छोटा मत कीजिएगा. बात आप एकदम सही कहे हैं, बस अंदाज़ वहीं पुराना वाला होता, तो मौज आ जाती. कोई नहीं, अगली बार ढिनचैक पूजा के साथ मिलकर कसर पूरी कर लीजिएगा. बाकी तब तक के लिए ‘गो अठावले गो.’